नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। नवंबर आने के साथ जैसे दिल्ली और देश में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं, लगता है ये इस बीमारी का पीक टाईम है. इसी विषय पर जागरुकता लाने के लिए आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट ने एक टीवी एड शोर्ट फिल्म का निर्माण किया है. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बडों तक को कोरोना से बचाव के लिए मास्क के इस्तेमाल को जरुरी बताने की कोशिश की गई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माता निर्देशक योगराज शर्मा ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं, एक टीवी शोर्ट एड फिल्म है, जिसे हमने जनहित, देश हित व समाजहित के लिए बनाया है. जिसे मैं अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया है. मूल में संदेश भी उनका ही है- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. कोरोना पर जागरुकता का ये अभियान टीम का संयुक्त प्रयास है जिसमें कलाकार डॉ. इशा भल्ला, कुमुद भल्ला, तेजस्वी शर्मा, किशन भारती ने अभिनय किया. योगराज फिल्म्स एंड फैशन के सहयोग से आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट ने इस टीवी एड फिल्म को जनहित में तैयार किया है.