Flag March: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च

Flag March: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च

खास बातें

  • दिल्ली में दंगों के कारण अब तक करीब 23 लोगों की मौत हो चुकी
  • प्रभावित क्षेत्रों में दुकानें और स्कूलें बंद रहीं, गलियों में सन्नाटा
  • सुरक्षा बल किसी को भी सड़क पर निकलने की अनुमति नहीं दे रहे

Flag March: नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बिगड़े माहौल में अब सुधार हो रहा है। हालांकि बुधवार को दिन भर शांति के बाद देर शाम को कुछ जगहों पर हिंसक झड़पें हुईं. इलके के मौजपुर-करावल नगर में हिंसा की खबरें आई हैं। शेरपुर चौक पर भी हिंसा की ख़बर है. सूचना मिलते ही पांच स्थानों पर पुलिस पहुंची। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित  इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च जारी है। दिन भर आगजनी और पथराव की घटना नहीं हुई लेकिन देर शाम को फिर तनाव बढ़ गया। हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इलाके में सोमवार से जारी छिटपुट हिंसा, भीड़ द्वारा दुकानों में लूटपाट करने और संपत्तियों में आग लगाए जाने के बाद आज दुकानें और स्कूलें बंद रहीं और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।

दिल्ली में हिंसा की घटनाओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा है कि हालात की गहन समीक्षा की गई है। माहौल का सामान्य होना बहुत महत्वपूर्ण है। दिल्ली में हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने 24 घंटे में तीन बैठकें कीं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रभावित इलाके का दौरा किया।

वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी देर रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाकर वहां हालात का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च( Flag March) का सिलसिला लगातार जारी रहा। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट वेद प्रकाश सूर्या इसकी अगुवाई कर रहे हैं। करावल नगर, खजूरी खास, चांद बाग, भजनपुरा, यमुना विहार, गोकुलपुरी, शिव विहार, मौजपुर और जाफराबाद में पुलिस की पेट्रोलिंग निरंतर जारी है। इन स्थानों पर धारा 144 प्रभावी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *